यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला
लखनऊ।सरकार द्वारा जहाॅ एक ओर प्रदेष के उत्पादों को देष और दुनिया में विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का आयोजन किया गया वही स्थानीय स्तर पर उद्यमियों/कारीगरों को बेहतर मार्केटिंग का अवसर उपलब्ध कराने के लिए दिनांक 09.10.2025 से 18.10.2025 के मध्य जनपद स्तर पर यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन श् ब्रजेष पाठक, उप मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 के कर कमलों से लखनऊ विश्वविद्यालय़ के फुटबाल ग्राउण्ड में किया गया। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए उप मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि सरकार निरन्तर प्रदेष के नागरिकों के कल्याण तथा आर्थिक विकास हेतु न केवल जन कल्याण कारी नीतियों एवं योजनाओं को लागू कर रही है अपितु स्थानीय स्तर जनमानस को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके यह भी सुनिष्चित किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्पियों/कारीगरों/उद्यमियों द्वारा उत्पादित किये जा रहे स्वदेशी उत्पादों की बिक्री हेतु आयोजित स्वदेषी मेले से आम जनमानस को न केवल दीपावली महापर्व के अवसर पर जी0एस0टी0 बचत उत्सव में खरीदारी का अवसर प्राप्त होगा अपितु इससे रोजगार सृजन के साथ-साथ आर्थिक विकास एवं आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय कारीगरों की आय में वृद्धि से पूरी अर्थव्यवस्था को गति प्राप्त होगी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जी, द्वारा रोजगार योजनाओं, सीएम युवा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी. योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।
उक्त स्वदेशी मेले में लगभग 100 स्टालांे पर वोकल फार लोकल को प्रोत्साहित करने के क्रम में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सी.एम.युवा, ओ.डी.ओ.पी., विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूहों व एम0एस0एम0ई0 के अन्य उत्पादकों के द्वारा जनपद के ओ0डी0ओपी उत्पाद चिकनकारी एवं जरी जरदोजी के साथ ही फूड प्रोसेसिंग उत्पाद सजावट और लाइटिंग का उत्पाद, पूजन सामग्री, दरी-कालीन, खिलौने, परिधान, इत्र-सुगन्ध, मिट्टी के दिये, आकर्षक मूर्तियां, आर्टिफिशियल, ज्वैलरी, बर्तन, आदि ग्राहकों के विषेष आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले में उद्यमियों एवं कारीगरों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों को सीधे खरीददारी का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों मुकेष शर्मा, सदस्य विधान परिषद, जयदेवी विधायक, मलिहाबाद सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं अजय कुमार जैन, मुख्य विकास अधिकारी, कंचन सुबोध, अपर आयुक्त उद्योग, एम.पी. सिंह, अपर जिलाधिकारी, नगर पूर्वी द्वारा भी मेले का अवलोकन किया गया तथा स्थानीय उद्यमियों एवं कारीगरों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की सराहना की गयी।

