Tuesday, December 16

अमेठी।ट्रक और बाइक में भिड़ंत दो घायल एक की हुई मौत 

ट्रक और बाइक में भिड़ंत दो घायल एक की हुई मौत 

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

अमेठी जनपद के पीपरपुर के असलदेव चौराहे के पास हुआ भीषड़ सड़क हादसा घायलों को CHC भादर इलाज के लिए पहुंचाया गया जिसमें हनुमंत सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र राम नेवल सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट भीमी थाना कोतवाली अमेठी को डॉ ने मृतक घोषित किया शिव सिंह पुत्र राममनोरथ सिंह उम्र लगभग 50 निवासी ग्राम व पोस्ट भीमी थाना कोतवाली अमेठी की हालत नाजुक देखते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर किया गया ।रिफर पूरा मामला अमेठी के पीपरपुर थाने के आसल देव चौराहे के पास का है पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *