Tuesday, December 16

जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र में विवादित कब्जे को लेकर बवाल, पीड़ित ने पुलिस पर लगाये पक्षपात के आरोप।

बक्शा थाना क्षेत्र में विवादित कब्जे को लेकर बवाल, पीड़ित ने पुलिस पर लगाये पक्षपात के आरोप।

जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र के महनपुर गांव में शनिवार दोपहर एक रिहायशी मकान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पीड़ित दशरथ यादव पुत्र स्व. भूलन यादव निवासी महनपुर, बक्शा ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके हिस्से के कमरे में रखा सामान जबरन बाहर फेंक दिया गया और ताला तोड़कर कब्जा दिलाया गया।

दशरथ यादव के अनुसार, उन्होंने अपने हिस्से के कमरे में ताला लगाकर सामान रखा था। शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को करीब 3:30 बजे बक्शा थाने के उपनिरीक्षक अजय मौर्य, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव तथा कांस्टेबल कैलाश सरोज मौके पर पहुंचे और उनके भाई संजय यादव के पक्ष में दबाव बनाकर ताला तुड़वाया तथा कब्जा दिलाया।

पीड़ित ने पुलिस टीम पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया है। संबंधित उपनिरीक्षक अजय यादव, शिवकुमार यादव और कांस्टेबल कैलाश सरोज के निलंबन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है तथा विभागीय जांच का दायित्व क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपा गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को निष्पक्ष रवैया अपनाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे विवाद और तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *