Tuesday, December 16

अमेठी।एस पी ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के साथ किया सैनिक सम्मेलन 

एस पी ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के साथ किया सैनिक सम्मेलन 

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गौरीगंज अमेठी में चल रहे पुलिस आरक्षी प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये। तदोपरान्त प्रशिक्षणरत आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उन्हें पूर्णमनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने,अनुशासित जीवनशैली अपनाने हेतु बताया गया जिससे वे अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर सकें एवं बताया गया कि प्रशिक्षण से अनुशासन, समन्वय और टीम वर्क की भावना उत्पन होती है,शरीर व मन स्वस्थ रहता है।

आत्मविश्वास में वृद्धि होती है इस दौरान आरटीसी प्रभारी, प्रशिक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *