सराहनीय कार्य – जनपद बदायूँ UP-112 पीआरवी – 1300 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मां द्वारा डाटने से झुब्ध होकर गंगा में डूबकर आत्महत्या करने जा रही एक किशोरी को सकुशल बचाया और उसके परिजनो को सुपुर्द किया।
बदायूँ ।थाना उसहैत क्षेत्रानतर्गत धर्मेन्द्र नामक एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि एक लडकी आत्महत्या करने के लिए गंगा जी में डूबने जा रही है। पीआरवी –1300 सूचना पाकर घटनास्थल – अटैना घाट थाना उसहैत तत्काल मौके पर पहुंची । मौके पर15 वर्षिय एक किशोरी मिली। जिसने बताया कि मां द्वारा डाटने से झुब्ध होकर गंगा में डूबकर आत्महत्या करने की लिए आयी थी। पीआरवी कर्मियों द्वारा संवेदनशीलता व धैर्य के साथ उसे शांत किया और उसकी कॉउंसलिग की व घटना के सम्बनध में किशोरी के परिजनों व थाना उसहैत को अवगत कराया ।
मौके पर पहुंचे परिजनों को किशोरी को सकुशल सुपुर्द किया गया। पीआरवी टीम ने परिजनों के उचित हिदायत भी दी व किशोरी ने भी मौखिक रुप से आश्वासन दिया कि वह भविष्य में ऐसी कोई हरकत नही करेगीं। परिजनों ने किशोरी की जान बचाने के लिए जनपद बदायूँ पुलिस और UP-112 द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही व मानवीय दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार जताया ।

