नगर पंचायत उसावां की कान्हा गौशाला का क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया भूमि पूजन।
पशु प्रेमी चेयरपर्सन प्रियंका अनिल सिंह चौहान का है ड्रीम प्रोजेक्ट।
1.69 करोड़ की लागत से 21 बीघा भूमि पर बनेगी कान्हा गौशाला।
बदायूं/उसावां।जनपद की नगर पंचायत उसावां की कान्हा गौशाला का बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने भूमि
पूजन किया। वहीं यह गौशाला उसावा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीरमपुर भदेली में 21 बीघा भूमि पर 1.69 करोड रुपए की लागत से बनेगी।
वहीं भूमि पूजन के दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह कहा कि नगर पंचायत द्वारा कान्हा गौशाला का प्रस्ताव शासन में भेजा गया था जिसको स्वीकृति दिलाने के बाद कान्हा गौशाला का शुभारंभ कर दिया गया है। वहीं उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 17 करोड़ का राजकीय महाविद्यालय भी बनवाया है । नगर के विकास को लेकर शासन में आदर्श नगर पंचायत की भी स्वीकृति शासन से कराई है।
वहीं इस मौके पर डीसीडीएफ चेयरमैन रविंद्र सिंह, चेयरमैन पति अनिल सिंह सिंह चौहान उसावां ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश सिंह,म्याऊं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि केसी शाक्य,हवलदार कश्यप, राहुल कुमार लोधी , वीरसिंह, ओम प्रतापसिंह, सौरभ सिंह तोमर, भावेश प्रतापसिंह, आदेश प्रताप सिंह, देवेंद्र गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद है

