रसड़ा के टूटे घरों में सुख-शांति लौटाने की पहल: विधायक उमाशंकर सिंह ने पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद, बढ़ाई सरकार से तत्काल सहायता की मांग।
संजीव सिंह बलिया।विगत दिनों रसड़ा के ग्रामसभा बछईपुर के बउहारीडीह टोला के चौहान समाज के लगभग 9 परिवारों के घर तहसीलदार के आदेश से क्षतिग्रस्त कर दिए गए, जिससे उनके सामने रहने का बड़ा संकट उत्पन्न हो गया। उक्त पीड़ा को समझते हुए विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी बलिया से संपर्क कर पीड़ितों को पट्टा दिलाने और तत्काल शासन सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम रसड़ा को पीड़ितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए।आज विधायक उमाशंकर सिंह ने स्वयं प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी व्यथा को महसूस किया और श्दिलीप चौहान, अमरजीत चौहान, फ़ुलवदन चौहान, भजुँराम चौहान, सुदामा चौहान, शम्भू चौहान, मुन्ना चौहान, श्री ललन चौहान, और श्री गोपाल चौहान को व्यक्तिगत रूप से 50,000-50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
प्रशासन की प्रारम्भिक जांच में दो पात्र परिवारों को सरकार द्वारा पक्का आवास बनवाने की व्यवस्था की जाएगी।विधायक उमाशंकर सिंह ने सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं को रखकर शासन स्तर से अधिकतम मदद सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि रसड़ा केवल राजनीतिक क्षेत्र नहीं, बल्कि उनका परिवार है और परिवार की पीड़ा साझा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

