जनपद के उसावां ब्लॉक में हर्षाल्लास से मनाई गई गांधी जी व शास्त्री जी की जयंतीl
ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बदायूं/उसावां । ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उसावां ब्लॉक में राष्ट्रध्वज फहराया। वहीं ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है और शास्त्री जी कहते थे।
वहीं क्षेत्र की जनता को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है। सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्य के पथ पर चलना जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। हम सबको गांधी जी व शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। शास्त्री जी ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया।
वहीं इस मौके पर खंड विकास अधिकारी समेत ब्लॉक के कर्मचारी और भाजपा नेता ओ पी सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

