Friday, December 19

आजमगढ़।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना हादसों का गवाह, एक की मौत, दो घायल । आए दिन हो रही घटनाएं । 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना हादसों का गवाह, एक की मौत, दो घायल । आए दिन हो रही घटनाएं । 

आजमगढ़।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर आए दिन होने वाले सड़क हादसे अब जनता के लिए सवाल बनते जा रहे हैं—यह विकास का रास्ता है या मौत का रास्ता? ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा शुक्रवार को अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोल नंबर 204 पर हुआ।

सूत्रों के अनुसार, बलिया जनपद के बेल्थरा रोड से लखनऊ जा रही एक चारपहिया वाहन अचानक फिसलकर अनियंत्रित हो गई। सड़क पर पानी जमा होने के कारण वाहन ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे।

इस भीषण दुर्घटना में उर्मिला सिंह (56 वर्ष), पत्नी अशोक सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

हादसे में उनके पुत्र मनवीर प्रताप सिंह(32 )को मामूली चोटें आईं, जबकि उनके साथी राहुल गुप्ता (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, गाड़ी में सवार एक अन्य युवक सुरक्षित बच गया।

मनवीर प्रताप सिंह ने बताया कि वे अपनी मां को लेकर लखनऊ अपनी बीमार बहन से मिलने जा रहे थे, जो पिछले 30 वर्षों से शुगर की बीमारी से जूझ रही है। उन्होंने कहा—”मां आज बहुत खुश थीं, लेकिन किसे पता था कि रास्ते में ऐसा हादसा हो जाएगा।”

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के डॉक्टरों ने उर्मिला सिंह के शव को रख कर अहरौला थाना की पुलिस की पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजने की तैयारी थी । खबर लिखे जाने तक मिली सूचना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *