नेशनल कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती।
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) स्थानीय नेशनल कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य नफीस हाशमी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
प्रधानाचार्य हाशमी ने छात्रों को गांधी जी के आदर्शों सत्य, अहिंसा और स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विपिन गुप्ता, वैश हाशमी, इदरीस, अमरीश यादव, उमेश यादव सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। छात्रों ने देशभक्ति गीतों और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में हर्षोल्लास से मनी गांधी व शास्त्री जयंती
विकास खंड नगरा के प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा “बच्चों, हमें गांधी जी के ‘खुद वो बदलाव बनो, जो तुम दुनिया में देखना चाहते हो’ विचार को जीवन में अपनाना चाहिए और शास्त्री जी के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे की प्रेरणा से देश सेवा के प्रति पूर्ण निष्ठा रखनी चाहिए। सच्ची श्रद्धांजलि उन्हीं के बताए रास्तों पर चलकर ही दी जा सकती है। बच्चों को गांधीजी व शास्त्री जी के जीवन एवं उनके योगदान के बारे में जानकारी दी गई और उनके आदर्शों को अनुसरण करने का आह्वान किया गया। समारोह में सभी ने देशप्रेम, सत्य, अहिंसा और सादगी अपनाने का संकल्प लिया।

