Tuesday, December 16

बदायूँ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसावां पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” शिविर का आयोजन।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसावां पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” शिविर का आयोजन।

बदायूँ/उसावां।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसावां पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के अंतर्गत एक सफल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

वहीं स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल सिद्धार्थ के साथ डॉक्टर पीयूष कुमार गौतम विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा, नेत्र रोग विशेषज्ञ , नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चक्रेश गुप्ता , दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ कार्तिकेय , बाल रोग विशेषज्ञ साथ उपस्थित रहे।

इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य संबंधी उच्च स्तरीय परामर्श, जांच, दवाइयां, टीकाकरण इत्यादि सुविधाएं प्रदान की गईं। यह शिविर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना था।

स्वास्थ्य जांच: रक्तचाप, शुगर टेस्ट, महिला स्वास्थ्य परामर्श, और टीकाकरण जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

दवाइयां और परामर्श: विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उच्च स्तरीय परामर्श और निःशुल्क दवा वितरण किया जाता है।

जागरूकता कार्यक्रम: स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया जाता है, जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *