Tuesday, December 16

बदायूँ।वार काउंसिलिंग उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने किया दौरा।

वार काउंसिलिंग उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने किया दौरा।

सहसवान,बिसौली,बिल्सी तहसीलों में अधिवक्ताओं से की मुलाकात।

बदायूँ।उत्तर प्रदेश वार काउंसिलिंग के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने  दौरा कर अधिवक्ताओं से भेंट की।वहीं   शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने साथी अधिवक्ताओं के साथ जिले की बिल्सी,बिसौली और सहसवान तहसीलों में भ्रमण कर अधिवक्ता साथियों से भेंट की।  अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने नए अधिवक्ताओं को कोप सर्टिफिकेट प्रदान किए साथ ही बैंड सेरेमनी की।अधिवक्ताओं से मुलाकात में अधिवक्ताओं की समस्याओं के संबंध में हरसंभव समाधान कराने की बात कही। इस मौके पर बरेली से आए डॉ बनकेश शर्मा,प्रिंस सक्सेना,नितिन पाठक,उदय प्रताप एडवोकेट सहित अन्य साथी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *