Sunday, December 21

जौनपुर।धोखाधड़ी कर मोटरसाइकिल ले भागा युवक, पुलिस ने दबोचा

धोखाधड़ी कर मोटरसाइकिल ले भागा युवक, पुलिस ने दबोचा

जौनपुर। तेजीबाजार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करके मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए युवक को गिरफ्तार कर घटना से जुड़ी मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि 26/27 सितम्बर 2025 की रात मखदूमपुर तिराहे से कुछ लोगों ने एक मोटरसाइकिल को धोखे से अपने कब्जे में लेकर फरार हो गये थे। इस मामले में पीड़ित की लिखित तहरीर पर थाना तेजीबाजार में मुकदमा अपराध संख्या 179/25 धारा 318(4)/316(2) बीएनएस दर्ज किया गया था।

घटना के बाद पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। 27 सितम्बर की रात पुलिस टीम हैदरपुर पुलिस बूथ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बक्सा की ओर से तेज रफ्तार में आती हुई एक मोटरसाइकिल दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने टार्च दिखाकर उसे रोकने का इशारा किया लेकिन चालक रुकने के बजाय भागने लगा। आगे बैरियर लगे होने के कारण उसे रुकना पड़ा। जब मोटरसाइकिल और चालक की जांच की गई तो स्पष्ट हो गया कि यह वही मोटरसाइकिल है जो मुकदमे से संबंधित थी।

पुलिस ने मौके पर आरोपी की पहचान प्रिंस बिन्द पुत्र फूलचन्द्र बिन्द निवासी उटरूकला, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर के रूप में की। आरोपी को पुलिस ने समय करीब 21:49 बजे गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह (चौकी प्रभारी), उपनिरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल लव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विकास गुप्ता, कांस्टेबल रत्नेश कुमार, कांस्टेबल अभय यादव तथा कांस्टेबल अरुण विश्वकर्मा शामिल रहे।

तेजीबाजार पुलिस की तत्परता और सक्रियता से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच-पड़ताल पूरी कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *