आई लव मुहम्मद के जवाब में मुरादाबाद में गूंजे ‘आई लव महादेव, मोदी-योगी’ के नारे।
मुरादाबाद।शिवम् मिश्रा
जनपद के लाजपत नगर में सड़कों पर एक नया रंग चढ़ा है, जहां “आई लव मुहम्मद” के जवाब में “आई लव महादेव” और “आई लव मोदी-योगी” के नारे गूंज उठे! पूरे देश में चल रहे इस नारों के ट्रेंड ने अब मुरादाबाद में भी जोर पकड़ लिया है, और इस बार मामला और दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी की एंट्री ने सबको चौंका दिया है।
लाजपत नगर के नारायण मंदिर परिसर के बाहर बीजेपी पार्षद विवेक शर्मा के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी हुई। लोग हाथों में “आई लव महादेव” और “आई लव मोदी-योगी” के पंपलेट्स लिए तिरंगा लहराते नजर आए। नारे इतने जोरदार थे कि पूरा इलाका “महादेव, मोदी, योगी” के जयकारों से गूंज उठा।
पार्षद विवेक शर्मा ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा, “भारत में हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे इष्ट भगवान महादेव हैं, और मोदी जी एक महापुरुष हैं, योगी जी एक संत हैं। हमने अपने प्रेम और सम्मान को इन नारों के जरिए जाहिर किया है।”
ये नजारा मुरादाबाद में एक नई बहस को जन्म दे रहा है, जहां भक्ति, देशभक्ति और नेताओं के प्रति प्रेम का अनोखा संगम देखने को मिला। अब देखना ये है कि ये नारों का सिलसिला आगे कहां तक जाता है!

