Sunday, December 14

Author: Shivam Mishra

बदायूँ।जनपद के थाना अलापुर पुलिस द्वारा अपहृत मुनीर उर्फ छोटा के _05 अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार।  

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद के थाना अलापुर पुलिस द्वारा अपहृत मुनीर उर्फ छोटा के _05 अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार।   गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक इनोवा कार, घटना मे प्रयुक्त एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस बरामद किये गये ।  बदायूँ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा तत्काल अपहर्त को सकुशल शीघ्र - अति शीघ्र बरामदगी करने हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया, जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में अपहर्त की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी । थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांश टीम की मदद से अपहर्त के मोबाइल की लोकेशन पता की गई तो लोकेशन मुम्बई महाराष्ट्र का आना पाया गया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम थाना अलापुर को तत्काल प्रभाव से मुम्बई रवाना किया गया जहाँ अपहर्त को...

मुरादाबाद।आई लव मुहम्मद के जवाब में मुरादाबाद में गूंजे ‘आई लव महादेव, मोदी-योगी’ के नारे।

उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद
आई लव मुहम्मद के जवाब में मुरादाबाद में गूंजे 'आई लव महादेव, मोदी-योगी' के नारे। मुरादाबाद।शिवम् मिश्रा जनपद के लाजपत नगर में सड़कों पर एक नया रंग चढ़ा है, जहां "आई लव मुहम्मद" के जवाब में "आई लव महादेव" और "आई लव मोदी-योगी" के नारे गूंज उठे! पूरे देश में चल रहे इस नारों के ट्रेंड ने अब मुरादाबाद में भी जोर पकड़ लिया है, और इस बार मामला और दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी की एंट्री ने सबको चौंका दिया है। लाजपत नगर के नारायण मंदिर परिसर के बाहर बीजेपी पार्षद विवेक शर्मा के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी हुई। लोग हाथों में "आई लव महादेव" और "आई लव मोदी-योगी" के पंपलेट्स लिए तिरंगा लहराते नजर आए। नारे इतने जोरदार थे कि पूरा इलाका "महादेव, मोदी, योगी" के जयकारों से गूंज उठा। पार्षद विवेक शर्मा ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा, "भारत में हम सभी धर्मों का सम्मान करते ह...
मुरादाबाद।फादर्स डे पर विशेष : पिता के लगाए कारोबार रूपी पौधे को विशाल वृक्ष बनाने का कार्य कर रही तीसरी पीढ़ी

मुरादाबाद।फादर्स डे पर विशेष : पिता के लगाए कारोबार रूपी पौधे को विशाल वृक्ष बनाने का कार्य कर रही तीसरी पीढ़ी

उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद
फादर्स डे पर विशेष : पिता के लगाए कारोबार रूपी पौधे को विशाल वृक्ष बनाने का कार्य कर रही तीसरी पीढ़ी कभी मुरादाबाद में एक छोटी सी जगह में खुली दुकान पुत्रों की मेहनत से बना चुकी है खन्ना जी के नाम से पहचान मुरादाबाद लेख : कहावत है "पूत कपूत तो का धन संचय पूत सपूत तो का धन संचय " इसका अर्थ है कि यदि पुत्र बिगड़ा हुआ है तो धन एकत्र करने की आवश्यकता नहीं क्योंकि आपके बाद आपका बिगड़ा पुत्र आपके द्वारा एकत्र धन या संपत्ति को बर्बाद कर देगा और यदि आपका पुत्र सुयोग्य है तो भी आपको धन एकत्र करने की आवश्यकता नहीं क्योंकि वह अपनी सुयोग्यता के बल पर स्वय धन अर्जित कर लेगा और इसी कहावत को चरितार्थ कर रही है जनपद मुरादाबाद के रामगंगा बिहार के निवासी दिलीप खन्ना जी की दुकान जो सालों पहले एक छोटी से दुकान हुआ करती थी लेकिन उनके पुत्रों की सुयोग्यता के दम पर आज खन्ना जी का नाम एक ब्रांड बन चुका...