Wednesday, December 17

कप्तान राजेश एस ने कई थानों के थानेदार किए इधर से उधर कई का हुआ गैर जनपद तबादला 

 कप्तान राजेश एस ने कई थानों के थानेदार किए इधर से उधर कई का हुआ गैर जनपद तबादला 

शाहजहांपुर / जनपद का चार्ज लेने के बाद पहली बार पुलिस अधिक्षक राजेश एस द्वारा कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जनपद के कई थानों के थाना प्रभारियों के फेर बदल करते हुए इधर से उधर किया है इसमें कई थाना प्रभारियों का गैर जनपद तबादला होने के कारण उन्हें हटा कर पुलिस लाइन भेजा है और पुलिस लाइन में प्रतिक्षरत निरीक्षको को थानों की कमान सौंपी है जिसमे पुलिस अधिक्षक ने अपने पी आर ओ को भी स्थांतरित करके उन्हे भी थाने की कमान सौंपी है ।

आज पुलिस अधिक्षक द्वारा किए गए तबादलो में थाना रामचंद्र मिशन के प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला सिंधौली थाना प्रभारी बनाया है उनके स्थान पर सिंधौली थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को रामचंद्र मिशन थाने की कमान सौंपी हैं बंडा थाना प्रभारी राकेश मौर्या को परौर थाने का चार्ज दिया है परौर थाना प्रभारी सोनी शुक्ला को बंडा थाने की कमान सौंपी है वही तिलहर प्रभारी विशाल प्रताप सिंह का गैर जनपद स्थानातरण होने के कारण उनके स्थान पर आई जी आर एस सेल में तैनात राकेश कुमार को तिलहर की कमान सौंपी है कटरा थाना प्रभारी गौरव त्यागी को जैतीपुर और लाइन में प्रतिक्षरत ओम शंकर शुक्ला को कटरा थाना मदनापुर थाने के प्रभारी अमित चौहान का गैर जनपद तबादला होने के कारण लाइन में प्रतिक्षारत विश्वजीत प्रताप सिंह को मदनापुर थाना प्रभारी बनाया है इसी क्रम में जैतीपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार को सेहरामऊ थाना प्रभारी बनाया गया सेहरामऊ थाना प्रभारी रोहित कुमार का गैर जनपद तबादला हो गया है खुटार थाना प्रभारी संजय कुमार का गैर जनपद तबादला होने के कारण खुटार थाने की कमान गाडियां रंगीन थाने से तबादला होकर आए राजेंद्र कुमार को सौंपी है वही पुलिस अधिक्षक वाचक के पद पर तैनात रजनीश कुमार को गाड़ियां रंगीन थाना प्रभारी बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *