Thursday, December 18

बलिया।त्योहारों से पहले बिजली व परिवहन व्यवस्था पर सख्त हुए मंत्री दयाशंकर सिंह: बलिया को जल्द मिलेंगी 10 इलेक्ट्रॉनिक व दो डबल डेकर बसें, बिजली आपूर्ति पर रहेगी विशेष नजर

त्योहारों से पहले बिजली व परिवहन व्यवस्था पर सख्त हुए मंत्री दयाशंकर सिंह: बलिया को जल्द मिलेंगी 10 इलेक्ट्रॉनिक व दो डबल डेकर बसें, बिजली आपूर्ति पर रहेगी विशेष नजर

 संजीव सिंह बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जर्जर विद्युत तारों को तत्काल बदला जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। इसके लिए उन्होंने शीघ्र सर्वे कराने पर जोर दिया। आगामी त्योहारों को देखते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध और सुचारु रहनी चाहिए।

मंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थानीय फॉल्ट की स्थिति में टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे दुरुस्त करे। जहां जर्जर केबल हैं, उन्हें हटाकर नई केबल लगाई जाए। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक सर्वे के आदेश दिए गए। साथ ही नए सब-स्टेशन की आवश्यकता होने पर दो प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा। रेलवे स्टेशन व चौक क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करने और सड़क किनारे सटे हुए ट्रांसफार्मरों को हटाने का निर्देश भी दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर शुल्क जमा किया है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाए। किसी भी योजना का प्रस्ताव बनाने से पहले जनप्रतिनिधियों से साझा कर सुझाव भी लिए जाएं।

बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि बलिया को जल्द ही 10 इलेक्ट्रॉनिक बसें और दो डबल डेकर बसें मिलेंगी, जिनके संचालन हेतु चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। इससे जिले की परिवहन व्यवस्था को नए आयाम मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *