Thursday, December 18

बलिया।वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता बच्चे किये जाएंगे पुरस्कृत  

वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता बच्चे किये जाएंगे पुरस्कृत  

आचार्य ओमप्रकाश वर्मा 

नगरा बलिया अब बच्चों की साहित्यिक और सांस्कृतिक मेधा को वाद-विवाद, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बढ़ावा और निखारा जाएगा।इसके लिए परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में ऐसी प्रतियोगिताओं का हर महीने के तीसरे शनिवार को आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चे भाग लेंगे। बाद में इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।शिक्षा क्षेत्र नगरा की ब्लॉक स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता 24 सितंबर को होगी। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। शनिवार को विद्यालय स्तर पर वाद-विवाद व लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।24 को होगी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता, विजेता छात्र होंगे पुरस्कृत समें अव्वल आने वाले छात्र ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।यूपीएस इंदासों के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में वाद-विवाद व लेखन प्रतियोगिता कराए जाने का शासन का निर्णय सराहनीय है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगी। बच्चों को सार्वजनिक मंच पर बोलने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।पीएमश्री विद्यालय डिहवा के शिक्षक सुधीर तिवारी का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा बाहर आएगी। इसका लाभ सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा। जो बच्चे सार्वजनिक तौर पर बोलने में हिचकिचाते हैं उनकी हिचकिचाहट दूर होगी, जो बच्चे पुरस्कृत होंगे उनका मनोबल बढ़ेगा।अभिभावक, डिहवा गांव निवासी राजेश ठाकुर का कहना है कि प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता कराए जाने से बच्चे उत्साहित होंगें। गांव के बच्चे अक्सर सार्वजनिक तौर पर बोल नहीं पाते हैं। वाद विवाद प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरेगीं।नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी आरपी सिंह का कहना है कि शनिवार को कस्तूरबा, यूपीएस व कंपोजिट विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 24 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होंगी। इसमें कस्तूरबा, कंपोजिट व यूपीएस के 45 छात्र छात्राओं को शामिल किया जाएगा। सफल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *