जिम्मेदार मौन भेटुवा ब्लाक में छुट्टा जानवर बन जान लेवा राहगीर परेशान
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी।
अमेठी जनपद के भेटुवा ब्लाक में छुट्टा जानवर बने जानलेवा राहगीर परेशान बताते चले की अमेठी जनपद के भेटुवा ब्लाक अंतर्गत गांवों में छुट्टा जानवरों से किसान व राहगीर परेशान हैं दिनभर छुट्टा जानवर खेतों में फसल चट करते हैं और शाम होते ही सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं। सड़कों पर बैठे जानवर दुर्घटना के प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि इन्हें गौशालाओं में भेजा जाए, लेकिन भेटुवा ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारियों के लापरवाही से यह जानवर हर तरफ घूमते दिखाई पड़ जाते हैं

