Tuesday, December 16

भदोही।करियाव बाजार में जलभराव से नाराज ग्रामीणों ने उठाई आवाज, जिलाध्यक्ष ने दिलाया भरोसा।

करियाव बाजार में जलभराव से नाराज ग्रामीणों ने उठाई आवाज, जिलाध्यक्ष ने दिलाया भरोसा।

      राजनारायण यादव,/भदोही

सुरियावा विकास खण्ड के करियाव, रामपुर संपर्क मार्ग से मुस्लिम बस्ती होकर गुजरने वाले सार्वजनिक मार्ग पर बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार को गुस्साए ग्रामवासियों ने इस समस्या को लेकर अपना रोष जाहिर किया और अपनादल (एस) के जिलाध्यक्ष हरि लाल पाल को बुलाकर एक बैठक कर अपनी मांगें रखीं। ग्रामीणों ने नाली निर्माण, खड़ंजा बिछाने और साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई।

जिलाध्यक्ष हरि लाल पाल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की दुर्दशा का जायजा लिया और ग्राम प्रधान से बात की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से प्रधान को अवगत कराया। ग्राम प्रधान ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के भीतर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस भरोसे से ग्रामीणों में उम्मीद जगी ।

इस अवसर पर बनवारी स्वर्णकार, मोती लाल मौर्य, महमूद अली, आजाद, कासिम, इदरीस, शरीफ, अली मोहम्मद, सलीम सहित कई अन्य ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *