Wednesday, December 17

आजमगढ़।वार्षिक सम्मेलन में बीज व्यापारियों ने भरी हुंकार, कहा सारथी पोर्टल व्यवस्था बंद करें सरकार

वार्षिक सम्मेलन में बीज व्यापारियों ने भरी हुंकार, कहा सारथी पोर्टल व्यवस्था बंद करें सरकार

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। जनपद के खुजिया स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में आयोजित आजमगढ़ बीज व्यापारी सेवा समिति के वार्षिक अधिवेशन में बड़ी संख्या में जुटे बीज व्यापारियों ने सरकार द्वारा लागू सारथी पोर्टल व्यवस्था के खिलाफ हुंकार भरी। वही कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में बीज व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिवेशन में शिरकत किए बतौर अतिथि प्रांतीय संरक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री संजय वर्मा, प्रांतीय मंत्री वसीम अहमद, प्रांतीय उपाध्यक्ष अवध राज गोस्वामी, प्रांतीय मंत्री दीनदयाल कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

संगठन संरक्षक ने कहा कि सरकार द्वारा यह जो सारथी पोर्टल व्यवस्था लागू की गई है इससे 75% व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि वर्तमान में पोर्टल व्यवस्था के चलते खाद को लेकर किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसके कारण समय पर न तो बीज मिल पाएगा और न तो समय से बुवाई हो पाएगी और ऊपर से किसानों को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ेगा। हमारी सरकार से मांग है की पोर्टल व्यवस्था को निरस्त करते हुए अन्य समस्याओं को सरकार ध्यान में रखकर बीज व्यापारियों को राहत पहुंचाए। कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को ध्यान में रखकर पोर्टल व्यवस्था को समाप्त नहीं करती है तो हम बीज व्यापारी बंदी का ऐलान कर बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक शकील अहमद ने किया। जिसमें संरक्षक सुरेश प्रताप वर्मा, अध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा, महामंत्री वसीम अहमद, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में बीज व्यापारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *