रास्ते पर अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी ।
आजमगढ़। तहबरपुुुुर थाने के नुरुद्दीनपुर गांव में जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण से आने जाने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुुुुर थाने के नुरुद्दीनपुर गांव में जाने के लिए गांव के खणजां लगा हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने में सहुलियत होती थी। आरोप है कि गांव के कतिपय लोगों ने मार्ग पर चहार दीवारी, सोखता और मिट्टी पाटकर कब्जा कर लिया है। मार्ग अवरूद्ध हो जाने से बरसात का रास्ते पर जमा हैं। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत उपजिलाधिकारी से किया था। लेकिन प्रभाव हीन रहा ।
गांव के आनन्द राय, , प्रणव राय, अमित राय, मरेन्द्र राम, राजेश कुमार , प्रिंस राय, सुबेदार राम , अंजेश राय आदि ने सम्पूर्ण समाधान में प्रार्थना पत्र देकर मार्ग अतिक्रमण मुक्त करायें जाने की मांग किया है।
