Thursday, December 18

बलिया।नगरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न।

नगरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर

नगरा (बलिया)। जनपद विकास खण्ड नगरा स्थित प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र पर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एक अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राहुल सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी ने की। इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, सी०डी०पी०ओ०, कृषि अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। इन अभियानों को सफल बनाने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

👉 बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय

सभी विभाग अपने-अपने माइक्रोप्लान तैयार कर 27 सितम्बर 2025 तक प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र नगरा को उपलब्ध कराएंगे।

यूनिसेफ और WHO के मानकों के अनुरूप फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा व आंगनबाड़ी) दस्तक अभियान के दौरान बुखार रोगी, क्षयरोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कालाजार एवं कुपोषित बच्चों व व्यक्तियों की सूची बनाकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी।

अभियान के दौरान साफ-सफाई, मच्छरदानी का उपयोग, गंदे पानी का जमाव रोकने, झाड़ियों की कटाई, फॉगिंग, हाथ धोने, नाखून काटने व व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा।

खुले में शौच पर रोक लगाते हुए स्वच्छ शौचालय के प्रयोग हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए यूनिसेफ और WHO के मार्गदर्शन में समन्वित प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर तबके पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि समय रहते रोकथाम एवं उपचार सुनिश्चित हो सके।

➡️ अधिकारियों ने कहा कि यदि सभी विभाग और समाज मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएँ तो क्षेत्र को संचारी रोगों से सुरक्षित बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *