चाइल्ड सेवा पखवाड़ा स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी
अमेठी जनपद मे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” कार्यक्रम का आयोजन चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा किया गया। इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया तथा कार्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव, रुचि सिंह, रोशन लाल, बेबी सिंह के साथ-साथ हब एंपावरमेंट लैब से ऋषि यादव, राकेश यादव, जानवी, लक्ष्मी गुप्ता, अंतिमा शुक्ला एवं आरती यादव ने सक्रिय सहयोग दिया

