Wednesday, December 17

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जी एफ कालेज में परास्नातक कक्षाओं के छात्र छात्राओं को किए टेबलेट वितरण 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जी एफ कालेज में परास्नातक कक्षाओं के छात्र छात्राओं को किए टेबलेट वितरण 

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं में तकनीकी शिक्षा को बड़ाने के उद्देश्य से चलाई जा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज महानगर के गांधी फैज ए आम परास्नातक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने परास्नातक कक्षाओं के छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण किया इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा की आज हमारा देश तकनीकी शिक्षा में तीसरे नंबर पर आ चुका है और वह दिन दूर नही जब हमारा देश भी तकनीक शिक्षा में एक नंबर पर खड़ा दिखाई देगा आज हम सिर्फ जापान और अमेरिका से पीछे है लेकिन हमारी सरकारें इस पर बहुत तेजी से कार्य कर रही है जिसके परिणाम आपके सामने है ।

     कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन ख़ां ने स्वागत वक्तव्य दिया।छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि परिश्रम और तकनीक का सहयोग ही सफलता है। दुनिया में वही देश प्रगति कर रहे हैं,जो देश प्रेम, परिश्रम और तकनीक के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था ने इंग्लैंड और फ्रांस जैसे देशों को पीछे करके विश्व में पांचवां स्थान हासिल किया है। किंतु तकनीकी स्तर पर अभी हमें और प्रयास करने की आवश्यकता है।इसी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए पहल की है। उन्होंने कहा इस वर्ष सरकार द्वारा चार हजार करोड़ का बजट सिर्फ टेबलेट और स्मार्ट फोन के लिए स्वीकृत किया है जिसमे हम करीब दो करोड़ छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे क्योंकि आज कल के युग में सभी तकनीक इसी के माध्यम से मिलती है जिसके परिणाम स्वरूप हम यह कार्य कर रहे है क्योंकि हम भी यही चाहते है की हमारे युवा भी विदेश में जाकर तकनीकी शिक्षा में भारत का परचम लहराए उन्होंने कहा की किसी भी योजना को संचालित करते समय काफी कठिनाई होती है आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है जैसे वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीरो बैलेंस के जन धन खाते खोलने की योजना बनाई तो सबसे पहले तमाम बैंकर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा उन्होंने जन धन खाते की आलोचना करते हुए कहा की इससे तो कलम और कागज का खर्च भी नही निकलेगा लेकिन 2014 से आज तक 52 करोड़ जन धन जीरो बैलेंस खाते खोले गए जिसमे करीब 2 लाख करोड़ रुपए जमा है उन्होंने कहा की हमारे देश ने वर्ष 2014 के बाद नए कीर्तिमान रचे है हमने मानव रहित अंतरिक्ष यान को चंद्रमा की उस सतह पर लांच करने का काम किया जहां आज तक कोई को भी देश नही पहुंच पाया यह है हमारे देश की बड़ी तकनीक ।टेबलेट वितरण समारोह में प्रबंध समिति के प्रबंधक मलक अब्दुल वाहिद ख़ान,कोषाध्यक्ष सैयद ज़ुल्फिक़ार अहमद, बरकत अली ख़ां, सैयद इफ्तिख़ार अहमद,मोहम्मद शाहनवाज़ ख़ाँ सहित महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *