
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली छात्राओं की वित्त मंत्री ने किया सम्मानित
शाहजहांपुर / आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान जनपद शाहजहांपुर में विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन हुए इसमें कालेज की छात्र छात्राओं के द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की जिसमे सफाई अभियान से लेकर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने का कैंपेन चलाने के साथ कालेज में हुई भाषण निबंध जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छता ही सेवा पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया इस दौरान वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में स्वाच्छता का जीवन में महत्व विषय पर भी प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया ।
अपने संबोधन में वित्तमंत्री ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए उन्होंने कहा की स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनो का चोली दामन का साथ है अगर अपने आपको अपने परिवार को स्वास्थ्य रखना है तो स्वच्छता को अपनाना होगा अन्यथा कभी स्वास्थ्य नही रह पाएंगे इस दौरान उन्होंने कहा की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को दो अक्टूबर को समापन क्यों रखा गया क्योंकि इस दिन हमारे राष्ट्र पिता मोहन दास करम चंद्र गांधी जिन्हे हम बापू भी बुलाते है की जयंती है और गांधी जी का स्वच्छता में बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने कहा की आज भारत के अलावा भी कई देशों में गांधी जी को माना जाता है और कई देशों ने इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में चुना और मनाया भी जाता है अहिंसा के दम पर बिना लाठी गोली चलाए आजादी की जंग लड़ने वाले गांधी जी ने हमे आजाद भारत दिलाया इस लिए हम उनके जन्म दिन को धूमधाम से मनाते है और इसी दिन को अहिंसा दिवस के साथ स्वच्छता के लिए जागरूक करने का दिन भी मानते है ।
वित्त मंत्री द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कोमल पांडे को प्रथम, साक्षी शुक्ला को द्वितीय तथा काजल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में आएशा को प्रथम, अफीफा अली को द्वितीय और उरूज फातिमा को त्तीय पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ मंसूर सिद्दीक़ी ने किया। कार्यक्रम में कालेज प्रबंध समिति के अब्दुल वाहिद ख़ान सैयद ज़ुल्फिक़ार अहमद, बरकत अली ख़ां, सैयद इफ्तिख़ार अहमद, मोहम्मद शाहनवाज खान सहित महाविद्यालय के प्रो डॉ फ़ैयाज़ अहमद, डॉ समन ज़ेहरा ज़ैदी डॉ रिज़वान अहमद सैयद अनीस अहमद, डॉ मोहम्मद शोएब,डॉ इमरान खान,डॉ जमाल अख्तर सिद्दीकी और डॉ शाइस्ता खान सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

