
शारदीय नवरात्रि की तैयारी हुई तेज, मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे।
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत सहित आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. स्थानीय मूर्तिकार दुर्गेश प्रजापति और उनकी टीम पिछले 6 महीने से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं. इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमाएं 10 से 12 फीट तक ऊंची बनाई जा रही है. मूर्तिकार केवल मां दुर्गा की ही नहीं बल्कि लक्ष्मी गणेश सरस्वती और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी बना रहे हैं. दुर्गेश प्रजापति के अनुसार मूर्ति निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. प्रतिमाओं को जल्द ही रंग रोगन कर पूजा पंडाल में स्थापित किया जाएगा. पूजा समितियो के सदस्य नियमित रूप से मूर्तिकारों से संपर्क कर प्रगति की जानकारी ले रहे हैं. नवरात्र की आगमन के साथ ही नगर सहित क्षेत्र में पूजा का माहौल बनने लगा है.

