
पूर्व विधायक जफर आलम ने नाव के माध्यम से बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक जफर आलम ने सोमवार को नाव के माध्यम से बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष बाढ़ के साथ कोसी नदी नाव से भ्रमण करते हैं। लेकिन इसबार बाढ़ की स्थिति बिकराल बनी हुई है। कोसी तटबंध के अंदर के अधिकांश निवासी ऊंचे स्थानों पर शरण दिए हुए हैं।
कई घरों में पानी भरा हुआ है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में ग्रामीण किसी तरह अपना जान तो बचा लिए है। लेकिन उसके सामने खाने पीने की समस्या बनी हुई है। उनके पास खादय सामग्री नहीं है। वहीं चापाकल भी पानी में डूब जाने से पेयजल समस्या बनी हुई है। वहीं मवेशी पालक किसी तरह अपने मवेशी को लेकर ऊंचे स्थलों पर है। लेकिन पशुचारा की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने डीएम, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ एवं सीओ से भ्रमण में दिखें समस्या से अवगत करा दिया है। एवं बाढ़ पीड़ितों के समस्या के समाधान के अनुरोध किए हैं। वे कोसी तटबंध के सलखुआ एवं महिषी प्रखंड के कई गांवों का सोमवार को दौरा कर रहे थे।

