
सूत्रीय मांगों को लेकर 16 सितम्बर को डीएम को ज्ञापन सौंपेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन।
सत्य रथ आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई द्वारा 16 सितम्बर दिन मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपेगा। ज्ञापन का कार्यक्रम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आह्वान पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय आह्वान के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संगठन के सभी जिला व तहसील स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
ज्ञापन में पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं। साथ ही उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन की एकजुटता का परिचय देने की अपील किया है।
