
दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 7 टीमों को लगाया अनावरण में।
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मजगवा रामनगर गांव में शनिवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर असलहे से फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया कि मृतक शाहजहाँ (70 वर्ष) और उनका छोटा भाई जागीर (65 वर्ष), जो मुंबई में रहते थे, बाइक से घर लौट रहे थे। घर से लगभग एक किलोमीटर पहले रामनगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। मृतक व्यक्तियों के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।घटना के अनावरण के लिए पुलिस ने सात टीमें गठित कर दी हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

