
शाहजहाँपुर। जनपद की यातायात पुलिस द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान के तहेत पेट्रोल पम्पों पर पुलिस ने सघन चेंकिग अभियान चलाया।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद की यातायात पुलिस द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने पेट्रोल पम्पों पर सघन चेंकिग व सुसंगत धाराओं में दुपहिया वाहनों के 350 चालान किये गये ।
परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी यातायात व ARTO जनपद शाहजहाँपुर के निकट पर्यवेक्षण में, यातायात प्रभारी के कुशल नेतृत्व में जनपद के 60 पेट्रोल पम्पों पर यातायात कर्मियों के साथ सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रभावी एवं सघन चेंकिग की गयी तथा पैट्रोल पम्पों पर जागरूक अभियान चलाया गया तथा सुसंगत धाराओं में दुपहिया वाहनों के 350 चालान किये गये । वहीं
शनिवार को पेट्रोल पम्पों पर मौजूद पेट्रोल पम्प कर्मी व वाहनों में पेट्रोल डलवाने आये वाहन स्वामियों को शासन के आदेश-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं कडाई से पालन करने हेतु समझाया गया । इस पहल के तहत यातायात पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख ईंधन स्टेशनों (पेट्रोल पंपों) के प्रबंधकों/कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया। पम्पकर्मियों को बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल न देने की अपील भी की गयी तथा दोपहियां वाहन चालकों और सवारियों के लिए आईएसआई मानकों के अनुरुप हेलमेट पहनना अनिवार्य बताया गया । एक छोटी सी सावधानी गंभीर दुर्घटनाओं में जीवनरक्षक साबित हो सकती है ।
जिसके क्रम में जनपद के समस्त पेट्रोलपम्पों पर आमजनमानस को शासन के निर्देशों के क्रम में बताया गया कि “No Helmet, No Fuel” तहत किसी भी बिना हेलमेट वाले व्यक्तियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा-129 के तहत जुर्माना भी लगाया जायेगा । क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद शाहजहाँपुर, ARTO जनपद शाहजहाँपुर व यातायात प्रभारी द्वारा आमजनमानस को यह अवगत भी कराया गया कि “यह अभियान जन सहयोग से ही सफल हो सकता है। हमारा लक्ष्य लोगों को डराना नहीं, बल्कि उन्हें समझाना है। एक हेलमेट सिर्फ़ एक सुरक्षा उपकरण नहीं, बल्कि आपके प्रियजनों के प्रति आपकी ज़िम्मेदारी है । यह अभियान आपकी सुरक्षा हेतु सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है तथा यातायात प्रभारी जनपद शाहजहाँपुर/ सिविल पुलिस द्वारा शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिसकर्मियों की शहर के अधिकांश पेट्रोल पम्पों पर डियूटी लगाई जा रही है । यातायात पुलिस, नागरिकों से अपील करती है कि वे इस अभियान को पूरा सहयोग दें और अपने सहयात्री की सुरक्षा के लिए हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएँ।

