Wednesday, December 17

बलिया।सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने इंदासों गांव में लगाया जन जागरूकता कार्यक्रम।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने इंदासों गांव में लगाया जन जागरूकता कार्यक्रम।

आचार्य ओमप्रकाश वर्मा 

नगरा(बलिया)। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने नगरा विकासखंड के इंदासों गांव में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बैंक की विभिन्न सामाजिक योजनाओं की जानकारी दी गई. अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ बीस रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है. उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक योजनाओं का उद्देश्य कम प्रीमियम में ज्यादा लाभ देना है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और अटल पेंशन योजना की भी जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. बैंक के एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताएं. उन्होंने अनजान व्यक्तियों से ओटीपी शेयर ना करने की सलाह दी. खाताधारकों को 6 महीने में एक बार लेनदेन करना और नॉमिनी अपडेट रखना जरूरी बताया गया. कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नगरा के शाखा प्रबंधक हनुमान प्रसाद में आगंतुक जनों के प्रति आभार प्रकट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *