Thursday, December 18

जौनपुर।जलालपुर में पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से गिरफ्तार, एक फरार।

जलालपुर में पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से गिरफ्तार, एक फरार।

जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को असबरनपुर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह के हाथ में गोली लगी और स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली टकराई।

पुलिस के अनुसार, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर जलालपुर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की। डिंगुरपुर मोड़ से आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में देवलासपुर निवासी सूरज यादव उर्फ गोलू घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी, कुसरना महादेवा निवासी अखिलेश यादव उर्फ नेता, फरार हो गया।

गिरफ्तार सूरज यादव के पास से एक तमंचा, 7 कारतूस, मोबाइल, चेक, ड्राइविंग लाइसेंस, कुछ दस्तावेज और 240 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, फरार बदमाश अखिलेश यादव पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में चल रहा है।

इस कार्रवाई में थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह और दोनों टीमों के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *