Wednesday, December 17

आजमगढ़ में शिक्षा मित्रों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

आजमगढ़ में शिक्षा मित्रों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शिक्षक दिवस पर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षा मित्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने शिक्षक दिवस पर राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा की तरह शिक्षा मित्रों के मानदेय वृद्धि,टेट पास शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने, समायोजन बहाल करने,मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षा मित्रों को ससुराल के विद्यालयो पर वापसी का शासनादेश निर्गत करने,मृतक शिक्षा मित्रों के परिजनों को अहेतुक सहायता देने सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्णा मोहन उपाध्याय ने कहा कि अल्प मानदेय से शिक्षा मित्रों का जीवन वसर करना दुभर हो गया है। उन्होंने सरकार से शिक्षा मित्रों के स्थाई समाधान की मांग किया। जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों के स्थाई समाधान के तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, हीरालाल सरोज, अशोक यादव, उपेन्द्र यादव,राजेश सिंह, इंद्रावती देवी, रीता सिंह, पूनम लता,राम कवल चौहान, अशोक चौहान,जय प्रकाश,अमर शेखर, राजेन्द्र प्रसाद, कपिल देव,राज कुमार, ईश्वर चंद्र सहित दर्जनों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *