Wednesday, December 17

जौनपुर।प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराने को कार्यशाला, 06 व 07 सितम्बर को चार पालियों में 63 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल।

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराने को कार्यशाला, 06 व 07 सितम्बर को चार पालियों में 63 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल।

जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संचालन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में परीक्षा 6 और 7 सितम्बर 2025 को दो-दो सत्रों में आयोजित होगी। पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक द्वितीय पाली रहेगी। इस तरह कुल चार पालियों में परीक्षा होगी, जिसमें 63,072 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर समान संख्या में स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

निर्देश दिया गया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग की निर्देश पुस्तिका के अनुसार पूरे समय केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और केंद्र व्यवस्थापक व कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय बनाए रखेंगे। किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग पाए जाने पर तुरंत जिला प्रशासन और आयोग के कंट्रोल रूम को सूचना दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि परीक्षा में नकल या प्रतिरूपण से जुड़े मामलों में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2024 के तहत सख्त कार्रवाई होगी, जिसमें उम्रकैद और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को नोडल अधिकारी और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी (द्वितीय) को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि./रा., सीओ सिटी, सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *