
केंद्रीय मंत्री ने बल्देव धाम गुधनी छठ मेले का किया उद्घाटन
(आशुतोष शर्मा) बदायूं। प्रसिद्ध बल्देव धाम श्री बालाजी दरबार गुधनी खौंसारा तहसील बिल्सी स्थित छठ मेले का उद्घाटन आज भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री बीएल वर्मा एवं बिल्सी विधायक हरीश शाक्य द्वारा किया गया। बल्देव धाम श्रीबालाजी दरबार पीठाधीश्वर श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने मंत्र उचारण किया। साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा। शाम के समय केक काटकर व आतिशबाजी चला कर जन्मदिवस मनाया गया।
बलराम बलदेव भगवान के जन्म उत्सव पर लगने वाले प्राचीन छठ मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य द्वारा फीता काटकर किया गया एवं श्री बल्देव भगवान एवं श्री बालाजी महाराज के दर्शन पर पुण्य लाभ प्राप्त किया । सभी कार्यक्रम बल्देव धाम श्री बालाजी दरबार पीठाधीश्वर श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में हुए। प्रतिवर्ष एक माह तक लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से आए लोगों ने दुकाने,झूले , फैंसी आइटम्स,दैनिक उपयोग की वस्तुएं, मिठाई की दुकाने आदि विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए हुए हैं। मेला व्यवस्थापक रजनीश शर्मा व लव शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मेला है जो प्रतिवर्ष एक माह तक लगता है। मेला देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि ऐसे मेले होते रहने चाहिए। मेला से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है तथा प्राचीन संस्कृति को और अधिक बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर बल्देव धाम पीठाधीश्वर श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने केंद्रीय मंत्री को चांदी की गदा,अंग बस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके.पर स्कूल के बच्चों ने भगवान.कृष्ण की लीलाओं की प्रस्तुति दी।

