Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण व गंगा समिति की बैठक में हुई समीक्षा।

जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण व गंगा समिति की बैठक में हुई समीक्षा।

 शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जनपद के अंतर्गत नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने संबंधित विभागों की समीक्षा की। प्रभागीय वनाधिकारी विनोद कुमार ने स्वागत कर बिंदुवार ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट, ई वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट आदि की चर्चा की, गत माह हुए वृक्षारोपण की आंशिक शेष जियो टैगिंग पूर्ण कर ए व वृक्षों के संरक्षण हेतु सिंचाई व्यवस्था व वृक्ष संरक्षण योजना को बनाने हेतु निर्देशित किया। पर्यावरण समिति अंतर्गत उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं चिकित्सा विभाग को जैव चिकित्सा प्रबंधन हेतु प्राइवेट अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिया साथ ही प्लास्टिक मुक्त अभियान अंतर्गत नियमित चेकिंग हेतु कहा। गंगा समिति अंतर्गत आद्रभूमि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए औद्योगिक, गंगा ग्राम समितियों, नदी संरक्षण, जिला गंगा योजना, नदी किनारे पौधारोपण आदि बिंदुओं पर निर्देश दिए। अंत में सभी विभागों व सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण से जुड़ा प्रत्येक बिंदु मानव जीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ना हो। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सर्व सहमति से धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *