Wednesday, December 17

जौनपुर।विधायक रमेश मिश्रा ने ओवरब्रिज निर्माण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

विधायक रमेश मिश्रा ने ओवरब्रिज निर्माण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने शुक्रवार को बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज–गोरखपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्णानगर रेलवे क्रॉसिंग भलुवाही (संपार 23 सी) पर 2 लेन रेल ओवरब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य की तीव्रता को देखते हुए पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष के अंत तक ओवरब्रिज से आवागमन शुरू हो जाएगा। ओवरब्रिज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और सुगम यातायात सुनिश्चित होगा। निरीक्षण के दौरान रेलवे जेई ताबिश, से हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली , और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके बाद विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैब टेस्ट यूनिट, रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता, पर्ची काउंटर, फीवर हेल्थ यूनिट, दवा वितरण कक्ष, होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक कक्ष, एआरबी इंजेक्शन कक्ष और महिला ओपीडी का भी जायजा लिया। इस विधायक रमेश मिश्रा ने सीएमओ से बात कर बदलापुर और महाराजगंज अस्पताल सारी सुविधाएं और दवाइयों के लिए निर्देशित किया।इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. अरविंद पाण्डेय, डॉ. कोविंद्र त्रिपाठी, डॉ. गौरव सिंह, वैभव सिंह, अम्बुज तिवारी समेत स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *