Sunday, December 14

बदायूँ।जिले के कस्बा उसावां के दो प्रमुख  मंदिरों पर आरगणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ प्रतिमाएं स्थापित की गईं।

 नगर के दो प्रमुख  मंदिरों पर आरगणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ प्रतिमाएं स्थापित की गईं।

बदायूं )उसावां। गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ नगर में प्रमुख दो स्थानों पर गजानन के प्रतिमाएं स्थापित की गईं। गणेश चतुर्थी पर गाजे बाजे के साथ गिरिजानंदन एकदंत की दो स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई, इसके साथ ही दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव कार्यक्रम का श्रीगणेश भी हो गया।

गणेश महोत्सव के तत्वाधान में दूल्हे की बग्गी पर विराजे गजानंन साथ मे ढोल, नगाड़े डीजे के बीच निकली गणपति बप्पा की मूर्ति को नगर के बीचों बीच स्थित लक्कड़ दास खाटू श्याम शिव मंदिर में स्थापित किया गया। गणेश की आरती व भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। यह उत्सव 06 सितंबर तक चलेगा।

नगर के दो स्थानों पर श्रद्धालुओं ने गणेश की प्रतिमा लेकर नाचते गाते हुए शोभायात्रा निकाली। बुद्धि के प्रदाता और विघ्न विनाशक लंबोदर गजानन शनिवार को बैंड बाजों के साथ धूमधाम से पधारे। प्राचीन लक्कड़ दास खाटू श्याम शिव मंदिर पर लंबोदर को विराजमान कराने से पहले उनकी शोभा यात्रा मैन मार्किट से प्रारंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण करती हुई अपने प्रतिष्ठापना स्थल तक पहुंची। शोभा यात्रा में मंदिर के सेवादार रामगोपाल गुप्ता समेत समस्त नगरवासियों का जनसमूह मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *