
तीज का सामान लेने आई महिला से मंगलसूत्र और चार हजार रुपए छीनकर फरार।
तीन महिलाओं में एक पकड़ी गई, दो हुई फरार।
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की बहरीपुर गांव निवासी सुमन पत्नी मुनिराज प्रजापति और उनकी भतीजी अर्चना प्रजापति सोमवार को शाम जीयनपुर बाजार में तीज का सामान लेने आई थी।
इस दौरान जीयनपुर बाजार में भतीजी अर्चना प्रजापति के बैग से 4 हजार रुपए नगदी और सुमन प्रजापति के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग रही थी। शोर मचाने पर बाजार वासियों ने पीछा किया तो तीनों महिलाएं भगाने का प्रयास किया, एवं महिलाओं से झगड़ना लगी। इस दौरान बाजार वासियों ने एक महिला को पकड़ लिया। जिसमें दो महिलाएं फरार हो गई।
पकड़ी गई महिला ने अपना नाम रिया देवी पत्नी विनोद राम निवासी दोहरीघाट के पास मजार के पास थाना दोहरीघाट जनपद मऊ बताया। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने महिला के पास से मंगलसूत्र और 1300 रुपए नगद बरामद किया। पीड़ित महिला के पति मुनिराज प्रजापति द्वारा जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी गई। पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया पूछताछ कर जांच की जा रही है।
