Tuesday, December 16

भदोही।श्रम विभाग उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा लगाया गया कैंप।

श्रम विभाग उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा लगाया गया कैंप।

शरद बिंद/भदोही।

भदोही ज्ञानपुर।जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार के निर्देश परश्रम विभाग उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा नगर पंचायत ज्ञानपुर में श्रमिक पंजीयन ,नवीनीकरण ,योजनाओं के हित लाभ, एवं पीएमएसवाईएम , एनपीएस ट्रेडर्स, तथा ई-श्रम कार्ड से संबंधित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि श्री घनश्याम दास गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत ज्ञानपुर रहे इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का हित लाभ लेने एवं पेंशन में रजिस्ट्रेशन कराकर 60 वर्ष पूर्ण होने पर पेंशन का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया ।
इसी क्रम में श्री मयंक मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि सभी को जागरूक होना पड़ेगा तथा निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले निर्माण श्रमिक भवन निर्माण, नाली निर्माण खनन निर्माण सुरंग निर्माण खुदाई का काम तथा अन्य निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिकों का बहुत ही सरल तरीके से मात्र ₹20 देने पर कॉमन सर्विस सेंटर/ सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से श्रमिक पंजीयन किया जाता है पंजीयन के पश्चात परिवार हितलाभ लेने के लिए पात्र हो जाता है तथा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें नियमानुसार योजनाओं का ही हितलाभ भी दिया जाता है इस अवसर पर नगर पंचायत ज्ञानपुर के कई सभासद एवं समाजसेवी तथा सहित श्री राम विलास बिंद दीपक मौर्य,दीपक सोनकर मनोज जायसवाल सहित निर्माण श्रमिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत तिवारी द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *