Tuesday, December 16

आजमगढ़।सफलता के पचासवे वर्ष में प्रवेश करते ही अग्रवाल स्टेशनर्स ने किया व्यापारी सम्मेलन, किफायती दरों पर सारी रेंज आसानी से उपलब्ध।

सफलता के पचासवे वर्ष में प्रवेश करते ही अग्रवाल स्टेशनर्स ने किया व्यापारी सम्मेलन, किफायती दरों पर सारी रेंज आसानी से उपलब्ध।

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। शहर के मातबरगंज स्थित अग्रवाल स्टेशनर्स ने अपने प्रतिष्ठान के पचासवें वर्ष में प्रवेश करने पर एक व्यापारी मिलन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रोपराइटर मनीष रत्न अग्रवाल के द्वारा सर्वप्रथम हवन पूजन कर आए हुए सभी व्यापारी बंधुओं का स्वागत किया। वही सम्मेलन में जनपद के कोने कोने से आए सैकड़ों व्यापारियों का कहना था कि हम काफी लंबे समय से अग्रवाल स्टेशनर्स के विश्वास से जुड़कर अपनी प्रतिष्ठान चला रहे है। यहां एक ही छत के नीचे सभी कंपनियों की हमें स्टेशनरी के सामनों की सारी रेंज एक साथ किफायती दरों में आसानी से मिल जाती है। आज इन्हीं की देन है कि हम सभी अपनी अपनी दुकानें बेहतरी के साथ चला पा रहे है। सम्मेलन में पहुंचे सभी व्यापारी बंधुओं ने भोज का भी लुत्फ उठाया। वही प्रोपराइटर मनीष ने आए हुए सभी व्यापारी बंधुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान राहुल प्रजापति, मनी रत्न अग्रवाल, प्रभास सिंघल, प्रतीक सिंघल, पवन तिवारी, अमरनाथ वर्मा, जैधर वर्मा, संजय पाठक, साहब लाल यादव, मंजीत गुप्ता, विवेक बरनवाल, हरेंद्र यादव, अनिल कुमार, गुंजन सिंह, अनुराग पाण्डेय, विजयवाड़ा श्रीवास्तव, शिव शर्मा, सुनील तिवारी, कलमेश यादव सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *