
गड़ौरा रजवाहा में पानी की कमी से किसानों की धान की फसल संकट मे।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के गड़ौरा रजवाहा में पानी नहीं आने से किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर है। कई किसान बिना पानी के रोपाई नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कुछ की फसलें सूख रही हैं। इस समय धान की फसल के लिए पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। बुजुर्गों का कहना है, “धान, पान और केला, तीनों पानी के चेला।” पानी की कमी से श्रीपुर, फत्तू, गुवाली, आदियापुर, बसवापुर, भीखमापुर, कनकपुर, गड़ौरा, मिश्रीपुर सहित दर्जनों गांव के किसान प्रभावित हैं।
गोविंद पट्टी के धीरज यादव ने बताया कि नहर में पानी नहीं आने से उनकी फसलें सूख रही हैं। किराए पर पानी खरीदना पड़ रहा है, लेकिन यह खर्च वहन करना मुश्किल हो रहा है। रमेश सिंह, आशुतोष तिवारी, राकेश पांडे, देवेंद्र सिंह, सीताराम यादव, भोला यादव, राजमणि बिंद, धर्मराज बिंद, सीताराम गिरी, अतुल सिंह, प्रमोद यादव सहित कई किसानों ने प्रशासन से यथाशीघ्र नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर पानी नहीं आया, तो वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) मुख्तार अली ने बताया कि नहर के स्लोप से मिट्टी कटकर नहर में जमा हो गई है, जिससे जगह-जगह डेल्टा बन गया है। इस वजह से पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नहर की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है और 21 अगस्त तक नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा।
किसानों का कहना है कि धान की फसल उनकी आजीविका का मुख्य आधार है। यदि समय पर पानी नहीं मिला, तो उनकी मेहनत और निवेश बर्बाद हो जाएगा। प्रशासन और नहर विभाग से किसानों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी फसलों को बचाया जा सके।

