
इलाज के दौरान हत्यारोपी जिला अस्पताल से फरार,पुलिस को बना चुनौती,एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर,अभियोग पंजीकृत कराकर लिया हिरासत में,आरोपी की तलाश में टीमें गठित। बदायूँ।दरोगा की मां की हत्या करने वाला हत्यारोपी जिला अस्पताल से फरार होगया ।पुलिस टीम फरार हत्यारोपी को तलाश कर रही है । इस्लामनगर में पुलिस ने शुक्रवार की रात को इस्लामनगर पुलिस ने अलीपुर जंगल में मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया था।मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। उसको उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।रविवार को सुबह लगभग 5:30 बजे पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया ।
फरारी के समय वार्ड में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और सिपाही कुशहर ड्यूटी पर थे। एसएसपी डॉ बजेश कुमार सिंह ने दोनों सिपाहियों की लापरवाही को देखते हुये उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और दोनों के खिलाफ कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया है।आरोपी की तलाश में कोतवाली सिविल लाइन, सदर कोतवाली और एसओजी की टीमें लगी है। पुलिस रोडवेज बस अड्डा,जंगलो और संवेदनशील स्थानों पर तलाश कर रही है अस्पताल और आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी पर पहले से 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर है।पुलिस के लिये आरोपी को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है।

