Monday, December 15

शाहजहांपुर।वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ जलालाबाद स्थित परशुराम मंदिर में चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का किया निरीक्षण।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ जलालाबाद स्थित परशुराम मंदिर में चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का किया निरीक्षण।

‎शाहजहांपुर।  वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के साथ भगवान परशुराम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंत्री ने विधिवत पूजा करने के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया और यहां चल रहे सौंदरीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों की जानकारी ली साथ ही उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं गति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने को कहा।

‎कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि भगवान परशुराम मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद यह स्थल श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए और भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

‎निरीक्षण के दौरान उनके साथ सांसद अरुण कुमार सागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, जलालाबाद के एसडीएम प्रभात राय, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र मिश्रा, जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, मेयर पति राजेश वर्मा, मिर्जापुर ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनेन्द्र गुप्ता,पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय, ईओ एच.एन. उपाध्याय, कोतवाल राजीव कुमार, कृष्ण कुमार मंगलम्, मनमोहन द्विवेदी, गोपाल, रमाकांत मिश्रा, ब्रह्म कुमार दीक्षित, दिनेश गुप्ता फेनी, केशव मिश्रा, सुधीर गुप्ता, डिम्पल, जितेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह राठौर, गौरव प्रताप राघव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *