Tuesday, December 16

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई मित्र हेल्थ चेकअप कार्यक्रम शुभारंभ

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई मित्र हेल्थ चेकअप कार्यक्रम शुभारंभ

सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सफाई मित्र हेल्थ चेकअप का कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सभापति प्रतिनिधि हसन आलम, उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विकी, पार्षद दुर्गेश कुमार, बेचन राम दिनेश मालाकार, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, अखिलेश कुमार ने किया।

मौके पर नगर सभापति प्रतिनिधि हसन आलम ने कहा कि अक्टूबर गांधी जयंती को लेकर शहर के लोगों को साफ सफाई एवं स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने के लिए पिछले कई दिनों से नगर परिषद के कर्मी एवं सफाई कर्मी के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। अच्छी सेहत, अच्छा वातावरण हमलोगों को तभी मिल सकता है जब हमारे यहां स्वच्छता रहेगा।नगर उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विकी ने कहा कि हम सब की पहली प्राथमिकता है कि अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाएं इसके लिए नगर परिषद के लोगों को आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा तभी जाकर हम लोगों का शहर स्वच्छ सुंदर और प्रदूषण मुक्त हो सकता है। वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि नगर प्रशासन आप तमाम नगर वासियों की अच्छी सेहत, अच्छा वातावरण, प्रदूषण मुक्त शहर, बनाने के लिए हर संभव प्रयास रत है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवंबर को होने वाले स्वच्छता रैली में अधिक से अधिक आम जन नागरिक की भागीदारी हो उन्होंने कहा कि 30 तारीख को 11:00 बजे से स्टेशन चौक से लेकर डाक बंगला चौक तक स्वच्छता रैली निकला जाएगा उसमें तमाम नगर वासी अपनी भागीदारी निभाएं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें। सफाई कर्मी की मांग रही कि आयुष्मान कार्ड का कैंप नगर परिषद में लगाया जाए‌।स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने कहा कि अगले माह हम प्रयास करेंगे कि नगर परिषद कार्यालय में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर सभी सफाई कर्मी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार, अजमल आलम, पवन कुमार, नीलम दास, अंबिका कुमारी, बिट्टू कुमार मिश्रा, पुष्प रंजन सिंह, हसनैन मोहसिन, दीपक कुमार झा, भीम कुमार, कल्पना कुमारी, निर्भय कुमार, ऋतुराज, बीरबल कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *