
गौराबादशाहपुर पुलिस ने शातिर अपराधी अजीत यादव को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 18 से अधिक मुकदमे।
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक कुख्यात अपराधी अजीत यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में की। मुखबिर की सूचना पर सोनारी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर अजीत यादव पुत्र स्व. शिवधनी यादव (निवासी ग्राम अमरा, अराजी देवली, थाना गौराबादशाहपुर) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि अजीत यादव के खिलाफ जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या की साजिश, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। खास बात यह है कि वह पहले भी एनडीपीएस, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना गौराबादशाहपुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मु0अ0सं0 176/25 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 संतोष कुमार सिंह (क्राइम टीम प्रभारी), हे0का0 वीरेन्द्र यादव, हे0का0 शशि कुमार गौतम, का0 पियुष सिंह, मधुबन वर्मा और पियुष यादव शामिल रहे।

