Sunday, December 14

भदोही।एचआरपी डे का आयोजन, 50 गर्भवती महिलाओं का हुआ।

एचआरपी डे का आयोजन, 50 गर्भवती महिलाओं का हुआ।

शरद बिंद/भदोही।

भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुर्गागंज में शुक्रवार को एचआरपी डे (हाई रिस्क प्रेगनेंसी डे) का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र की आशा बहुओं द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 50 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 16 में उच्च जोखिम गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) के लक्षण पाए गए।

कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन और अन्य आवश्यक टेस्ट किए गए। डॉ. सीमा पंत ने विधिवत आंतरिक परीक्षण के बाद महिलाओं को जरूरी दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि एचआरपी डे का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में जोखिम की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

इस अवसर पर डॉ. पंच देव, डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. ऋचा, डॉ. आरती बिंद, संजीत शुक्ला, बिंदु पाल, उपासना, भीम जैसवार, मुकेश बिंद, दीपक यादव, विजय कुमार, अभय कुमार, शिव कुमार सिंह, लाल बाबू, रितिक, मनोज सहित स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा। आशा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाते हैं। सीएचसी अधीक्षक ने भविष्य में भी नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। यह आयोजन मातृ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *