
शिक्षक- कर्मचारी 1 अगस्त को निकालेंगे रोष मार्च: राकेश कुमार सिंह
संजीव सिंह बलिया।एन पी एस/यूं पी एस व निजीकरण/मर्जर के खिलाफ अटेवा/एन एम ओ पी एस द्वारा एक अगस्त 2025 को राष्ट्र व्यापी रोष मार्च के क्रम में अटेवा बलिया द्वारा जिला मुख्यालय के विकास भवन पर अपराह्न 2:30 बजे आयोजित रोष मार्च को सफल बनाने के लिए अटेवा नगरा इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
जिसमें अटेवा के बैठक के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ‘तेगा’ ने शिक्षक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनपीएस/ यूपीएस व निजीकरण देश व देश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अभिशाप है हम सभी इस अभिशाप से देश को मुक्त होने तक संघर्ष करेंगे । एनपीएस/ यूपीएस व निजीकरण देश व देश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए अभिशाप है हम सभी इस अभिशाप से देश को मुक्त होने तक संघर्ष करेंगे
वही जुझारू संघर्षशील प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव ने सभी शिक्षक कर्मचारियों को एक अगस्त के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए पुरानी पेंशन की महत्ता पर प्रकाश डाला,।
बिशिष्ट वेलफेयर एसोसिएशन नगरा के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप राही ने सभी को निजीकरण और मर्जर से होने वाले व्यापक दुष्परिणामों से सचेत कराते हुए रोष मार्च में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।
शिक्षक नेता विनोद भारती ने कहा कि रोष मार्च को सफल करने के लिए 1अगस्त को सभी शिक्षक कर्मचारियों को एकत्रित होकर प्रतिभाग करना होगा।
बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के सभी शिक्षक कर्मचारी स्कूल विलय, निजीकरण और एनपीएस, यूपीएस का पुरजोर विरोध करेंगे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुदीप कुमार तिवारी ने कहा कि एक अगस्त को मुख्यालय तक निजीकरण रोष मार्च निकाला जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
राकेश कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नगरा ने बैठक में आये हुए सभी शिक्षक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रोष मार्च में शामिल होने की अपील किया।

