
बिना लाइसेंस खाद-बीज की दुकान पर छापेमारी, सामान किया गया सीज।
जिला कृषि अधिकारी ने कराया मुकदमा दर्ज।
शरद बिंद
सुरियावां (भदोही)। सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के अभोली ब्लॉक अंतर्गत ख्योखर (तूफानी नगर) गांव में बिना लाइसेंस संचालित खाद-बीज की दुकान पर जिला कृषि अधिकारी सुश्री ईरम मिर्जा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में दुकान को सीज कर दिया गया। सुश्री मिर्जा ने बताया कि संतोष कुमार यादव द्वारा तूफानी नगर में बिना लाइसेंस के खाद-बीज की दुकान चलाई जा रही थी, जिसकी शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। शिकायतों के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने दुकान पर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दुकान में 96 बोरी यूरिया, 20 पैकेट दयाल मनोजिंक, 7 किलो माइक्रो न्यूट्रिएंट, तीन बोरी बायो डीएपी, 22 पैकेट फेरस सल्फेट, 10 पैकेट सल्फर के साथ-साथ नेनुआ और पालक के बीज बरामद किए गए। इन सभी सामग्रियों को बिना वैध लाइसेंस के बेचा जा रहा था, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित इस दुकान को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है और बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
सुश्री मिर्जा ने कहा कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए विभाग सख्ती से काम कर रहा है। बिना लाइसेंस के खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और किसानों को उचित मूल्य पर प्रमाणित सामग्री उपलब्ध कराएं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खाद-बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही खाद और बीज खरीदें।

